सुरेन्द्र जैन धरसीवा
धरसीवा के सिलयारी से सोमवार को शिव भक्तों की कांवर यात्रा रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुई।
जय भोलेनाथ सेवा समिति द्वारा सबसे पहले सुबह 4 बजे रुद्राभिषेक करवाया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में बेटी बचावो बेटी पढाओके प्रदेश संयोजक श्री अजंय शुक्ला,जी समिति के संरक्षक श्री सुरेश वर्मा एवम समिति के अध्यक्ष श्री विकाश शर्मा जी रुद्राभिषेक सम्पन करवाया उसके बाद सिलयारी , कुरूद , मंगसा , तरेशर , मलोद ,कुथरेल से बड़ी संख्या में पद कांवर यात्री के रूप बाबा के भक्त शामिल हुवे ,उनके उत्साह वर्धन हेतु डीजे की व्यवस्था करवाई गई थी , मार्ग में उनके चाय ,नास्ता एवम उपवाश व्रत धारियों के फलाहार की व्यवस्था थी , पैदल चलते हुवे कांवरियों ने भगवान को जल चढ़ाया एवम अंत मे समिति द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था की गई थी कांवरियों के लिये निःशुल्क दवाईयो की व्यवथा दीपक अग्रवाल ने की सिलयारी से सोमनाथ की कांवर यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हुई ।समिति से सभी सदस्यों , ने सहयोग किया आमत्रित सदस्यों मे हेमत साहु राकेश पटेल मोहन सेन अजय देवागन ने भी सहयोग करते हुवे सभी पद यात्रियों का उत्साह वर्धन किया महिलाओं एव बच्चो ने भी इस पद यात्रा मे उत्साह पूर्वक भाग लिया ..
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post