गोहरगंज रायसेन। थाना गोहरगंज अंतर्गत दिनांक 29 जुलाई को थाना गोहरगंज में फरियादी संतोष मांडली निवासी ग्राम अमोदा गोहरगंज की रिपोर्ट पर कि मेरे खेत अमोदा बायपास मुर्गी फार्म के नाले में लगी सिंचाई करने की स्टील बॉडी 5 एचपी की जलपरी मोटर कीमती करीबन ₹20000 को कोई अज्ञात चोर 28 जुलाई की रात्रि मे नाले से निकालकर केवल काटकर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक 103/22 धारा 379 भादवी का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी गोहरगंज तथा स्टाफ द्वारा काफी प्रयासों के चलते मोटर चोरी करने वाले आरोपी की तलाश करते हुए आसपास व ग्राम में पूछताछ के दौरान शंका गहराने पर संदेही उमाशंकर कोरकु पिता मंटूलाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमोदा थाना गोहरगंज से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने अमोदा मुर्गी फार्म के पास बने नाले से फरियादी संतोष मंडली के खेत से अपने साथी राजू यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 35 साल ग्राम अमोदा के साथ मिलकर , केवल काटकर मोटर चोरी करना स्वीकार किया।आज 30 जुलाई को आरोपी उमाशंकर कोरकु के कब्जे से चोरी गई स्टील बॉडी जलपरी मोटर कीमती करीबन 20 हजार रुपए आरोपी के घर से बरामद की गई है साथी आरोपी राजू यादव घटना वक्त से फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।आरोपी उमाशंकर कोरकू को गिरफ्तारी उपरांत बाद समस्त कार्रवाई के माननीय न्यायालय गोहरगंज पेश किया जावेगा ।
अमोदा बायपास मुर्गी फार्म के नाले के पास खेत से सिंचाई जलपरी मोटर चोरी की वारदात का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय यादव , प्रधान आरक्षक विजय सिंह आरक्षक निगम एवं नितेश के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है शेष फरार आरोपी राजू यादव की तलाश की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है ।