सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सांकरा निको के हरेली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।क्रांति सेना के अमरदास टण्डन बीते दो तीन दिनों से हरेली तिहार मनाने की तैयारियों में लगे थे
उन्होंने अपने साथियों के साथ बाजार चोक में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा एवं यंत्रों की पूजा की गई ततपश्चात बच्चे बड़े महिलाएं सभी के लिए गेड़ी मटकी फोड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने हिस्सा लिया अंत मे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में वार्ड 19 की महिला पंच के पुत्र दुर्गा बंजारे का विशेष योगदान रहा।