हलाली से पिकनिक मनाकर लौट रहे स्कूटी सवार 3 लोग कुल्हाड़िया मोड़ पर अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिरे आई चोटें
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
गुरुवार शाम के समय सलामतपुर थाना क्षेत्र के हलाली डेम से पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक युवती हाइवे के मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गए। दुर्घटना में तीनों को चोटें आईं हैं। जानकारी अनुसार भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के कुल्हाड़िया मोड़ पर हलाली डैम से पिकनिक मनाकर अपने घर भोपाल लौट रहे स्कूटी सवार एक युवक 2 युवतियां अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जाकर गिर गई। जिसमें तीनों को चोटें आई हैं। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा उक्त तीनों घायलों को उठाया गया। वहीं घायलों के परिजन आगे बाइक से निकल चुके माता पिता को फोन कर वापस बुलाया गया। तीनों को अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि कुल्हाड़ीया मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एक बाइक सवार को सवारी बस ने टक्कर मार दी थी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हाइवे के कुल्हाड़िया गांव पर अंधा मोड़ होने की वजह से आगे दिखाई नहीं देता है। जिससे या तो वाहन चालक रोड से नीचे जाकर गिर जाते हैं या फिर किसी सामने से आ रहे वाहन में टकरा जाते हैं।शासन प्रशासन को यहां पर चेतावनी के बोर्ड लगाना चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।