Let’s travel together.

पर्यटन नगर साँची से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग ख़तरे से खाली नहीं

0 96

स्कूली बच्चों को सडक पार करने उठानी पड़ती है परेशानी

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

इस विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल से राष्ट्रीय राजमार्ग तो गुजर गया परन्तु इस मार्ग पर सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं छोड़ गया सड़क किनारे शासकीय व निजी विद्यालयों में विद्या अर्जन करने वाले छात्रों को सडक पार करने जान जोखिम में डालना पड़ती है परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने न तो सड़क पर कहीं कोई रफ्तार संतुलित करने न ही कहीं कोई गतिअवरोधक बनाने के ही कदम उठाए हैं जिससे स्कूली बच्चों के सड़क पार करने खतरा बढा हुआ है इसी मांग को लेकर नागरिकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गतिअवरोधक बनाने की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार इस विख्यात नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण तो क्या दिया इस मार्ग से कम दूरी लंबी दूरी के छोटे बड़े वाहनों की तेज रफ्तार दौड़ भाग रात दिन जारी रहती है । नगर में अनेक शासकीय अशासकीय विद्यालयों में विद्या अर्जन करने नगर सहित दूर दराज क्षेत्र के बच्चे आते जाते रहते हैं इन बच्चों पर सड़क पार करने हमेशा खतरा मंडराता रहता है । राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों में न तो कहीं कोई गतिअवरोधक ही बनाए हैं न ही कहीं कोई सुरक्षित सड़क पार करने संकेत बोर्ड ही लगाये है जिससे नगर में विद्या अर्जन करने वाले बच्चों को सड़क पार करने खतरा मंडराता रहता है ।न ही वाहनों की गति नियंत्रित करने ही कहीं कोई बोर्ड लगाए गए हैं जिससे नगर से दौड़ने वाले वाहनों की गति नियंत्रित हो सके । गुलगांव चोराहा जो व्यस्ततम बना रहता है इसी चौराहे से लगभग पचास गांव के लोग नगर सहित विदिशा भोपाल के लिए आते जाते हैं तथा इसी चौराहे पर नगर से आने जाने वाले पहाड़ी क्षेत्र के लोगों का आना जाना लगा रहता है इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसी चौराहे पर क ई बार दुर्घटना भी घट चुकी है ।इसी के साथ नगर के शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय में सैकड़ों बच्चे नगर सहित दूरदराज क्षेत्रों से विद्या अर्जन करने सैकड़ों की संख्या में बच्चे आते जाते रहते हैं जिन्हें सड़क पार करने जान जोखिम में डालना पड़ती है साथ ही बच्चों के माता पिता भी चिंतित बने रहते हैं इसके आगे अन्य विद्यालय के साथ ही नगर का मुख्य शिवमन्दिर चौराहे पर जहां से रेलवे स्टेशन जाने तथा विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्तूपों के दर्शनार्थ देशी विदेशी पर्यटकों को भी सड़क पार करने या तो वाहनों की लंबी कतार गुजरने का इंतजार करना पड़ता है अथवा पर्यटक स्वयं अपने हाथों से वाहनों को रोकते सड़क पार करते दिखाई देते हैं इसके आगे अनेकों सरकारी दफ्तरों में भी अधिकारी कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है यहीं पर्यटन विभाग की प्रसिद्ध गेटवे रिट्रीट है जहां बड़ी संख्या में लोग यहां ठहरते हैं । इसके आगे सेंटजेवियर कान्वेंट स्कूल है जहां सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं वहीं नगर की प्रसिद्ध हेडगेवार कालोनी है जहां रात दिन लोगों का आना जाना लगा रहता है संकेत बोर्ड न होने से तेज रफ्तार वाहनों से अनेक दुर्घटना घट चुकी है परन्तु इस विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा अथवा किसी बडी अनहोनी का इंतजार कर रहा है । स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर आज नगर के कुछ लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू को सौंपा । जिसमें मांग की गई है कि नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों के साथ विशेष रूप से शासकीय अशासकीय विद्यालयों के सामने गतिअवरोधक बनवाये जाये तथा गति नियंत्रित करने संकेत बोर्ड लगवाए जाये जो स्कूली बच्चों के साथ नगर के लोग सुरक्षित रहकर सड़क पार कर सकें । जिससे नगर में अनहोनी का टाला जा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया मिनी स्पोर्ट्स डे     |     मतदान प्रक्रिया को पूरी पारदर्षिता एवं निष्पक्षता से कराई जाए-अजय सिंह आयुक्त राज्य निर्वाचन     |      नगर परिषद में प्रयागराज मे निधन हुए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि     |     सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में पेसमेकर क्लीनिक का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     साइकल से नर्मदा परिक्रमा कर लौटे  आनंद भट्ट का मंत्रालय संघ द्वारा किया गया सम्मान     |     भारत की एतिहासिक विरासत और गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा से रुबरू हुए भेल कालेज के विद्यार्थी     |     सेमरा के गायत्री मंदिर में चल रही भागवत कथा      |     महाकुंभ भगदड़ में मृतका के परिजनों को मिली सहायता राशि,तहसीलदार ने घर पहुंचकर सौंपे चैक     |     स्वामी विवेकानंद शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नवागत प्राचार्य डॉ, किशोर जॉन ने किया पदभार ग्रहण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811