रायसेन। शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त 490 अशासकीय स्कूलो में ऑनलाईन प्रवेश हेतु 7063 सीट आरक्षित की गई थी जिस पर निधारित अंतिम तिथि 05 जुलाई 2022 तक 4358 आवेदन ऑनलाईन दर्ज किये गये थे।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र रायसेन श्री सी. बी.तिवारी ने बताया कि ऑनलाईन आवदेन के पश्चात सत्यापन कर्ता अधिकारीयों द्वारा 3863 आवेदन का सत्यापन किया गया। दिनांक 14.07.2022 को रेन्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूलो का आवंटन किया गया है। 3469 आवेदको को लॉटरी द्वारा शाला आवंटित की गई है जिसकी सूचना आवेदक को SMS द्वारा सूचना दी गई है।
श्री तिवारी ने बताया कि जिस आवेदक को ऑनलाईन लाटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है ऐसे आवेदक पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थिति होकर प्रवेश प्राप्त करेगें प्रवेश हेतु समय सीमा 23 जुलाई 2022 निर्धारित है।