Let’s travel together.

त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को लेकर जनपद पंचायत के बाहर अंदर लगा विजयी उम्मीदवारों का जमावड़ा

0 64

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के अंतर्गत आज जनपद पंचायत परिसर खचाखच भरा दिखाई दिया बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के विजयी पंच सरपंच जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष विजय प्रमाण पत्र हासिल करने जमावड़ा लगा रहा ।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम एल के खरे तहसीलदार अजय पटेल सहायक रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू जनपद पंचायत सीईओ प्रदीपकुमार छलोत्रे सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे इस दौरान जिला पंचायत में विजय प्राप्त करने वाले सदस्य जनपद पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत में चुने गए सरपंचों सहित पंचों को आज विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जारी किए जाने थे इसी तारतम्य में आज जप अधीन 83 ग्राम पंचायत सरपंच तथा इन सभी पंचायत में चुने गए पंच जप के नवनिर्वाचित सदस्य जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन आयोग की ओर से विजई होने पर प्रमाण पत्र आवंटित किए जाने थे नवनिर्वाचित व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र हासिल करने सुबह से ही जप परिसर में भीड़ उमड़ी थी तथा बाजार में भी भीड़भाड़ दिखाई देती रही तथा रिटर्निंग अधिकारी से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने विजयी होने के प्रमाण पत्र प्राप्त करतें रहे ।

विजय प्राप्त करने वाले जनप्रतिनिधियों का नगर में भी उनके शुभचिंतकों ने फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया । प्रमाण पत्र हासिल करने वाले खुश दिखाई दिये । हालांकि इस कार्यक्रम के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी जप परिसर को चारों ओर से पुलिस ने घेर रखा था जिससे परिसर में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके ।अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने अपने विजय प्रमाण पत्र प्राप्त करने का इंतजार भी करते दिखाई दिए जप कार्यालय के सामने सड़क पर जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा हालांकि जनप्रतिनिधियों को शांति पूर्ण ढंग से विजई प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

INDIA गठबंधन जल्द जारी करेगा साझा घोषणा पत्र, होंगे ये 7 बड़े वादे     |     हिमाचल में कांग्रेस को झटका, प्रभारी सचिव तजिंदर सिंह BJP में हो सकते हैं शामिल     |     नरवाई की आग ने पड़ोसी के खेत में मचाया कोहराम्     |     लोकसभा आम निर्वाचन-2024::विदिशा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन में 20 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 20 अप्रेल 2024     |     वर्षा थमने से किसानो ने ली राहत की सांस,फिर थ्रेशर् से गेहूं चना निकालने में जुटे     |     एमपीआरडीसी के सारे जतन भी नही रोक पा रहे बालमपुर घाटी की दुर्घटनाएं     |     भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान, आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में- जीतू पटवारी     |     मध्य प्रदेश में छह सीटों पर उत्साह के बीच तीन बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान     |     नीलगंगा चौराहे पर दो भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811