सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
इंदौर जैसे हर चीजो में न.1 है वैसे ही अब बॉलीवुड में भी अपना हाथ जमाने की होड़ में लग सा गया है जिसमे इंदौर का एल.एक्स.फ़िल्म प्रोडक्शन जो कि इंदौर में रह कर कई टीवी सीरियल , वेब सीरीज , मूवी में कलाकारों को काम दिलाता आ रहा है वो अब खुद के बैनर तले वेब सीरीज का शूट करने जा रहा है।
एक प्रेस वार्ता में एल.एक्स.फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर व द नेशनल सिनेवर्क्स यूनियन के संभागीय अध्यक्ष एल.एक्स.यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में बाहर के प्रोडक्शन आते है और शूट कर के चले जाते है और पूरा क्रेडिट भी ले जाते है तथा मध्यप्रदेश के आर्टिस्ट को जूनियर में ही काम कर के संतुष्टि करनी पड़ती है इसलिये हमारा प्रोडक्शन 5% बॉलीवुड कलाकार ओर 95% मध्यप्रदेश के कलाकारों को ले
कर कार्य प्रारम्भ करने जा रहा है जिसमे पहले चरण मे 2 वेब सीरीज करेगा जो 20 जुलाई से प्रारंभ होगी उसके बाद बड़े बेनर की मूवी इन्दोरी बवाल जो कि 2021 में शूटिंग प्रारम्भ होना थी परंतु कोरोना जैसी महामारी के चलते उसे नवंबर के आस पास शुरू की जाएगी जिसमे कई बड़े कलाकार इंदौर के प्रॉजेक्ट में कार्य करते हुए नजर आएंगे जिसमे एल.एक्स. फ़िल्म प्रोडक्शन , ब्रज भूमि प्रोडक्शन व द नेशनल सिनेवर्क्स यूनियन की अहम भूमिका रहेगी तथा अन्य प्रोडक्शन हॉउस को भी साथ लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है !