Let’s travel together.

मध्यप्रदेश के 95 प्रतिशत कलाकारों को काम देगा एल.एक्स फ़िल्म प्रोडक्शन इन्दौर

0 166

- Advertisement -

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

इंदौर जैसे हर चीजो में न.1 है वैसे ही अब बॉलीवुड में भी अपना हाथ जमाने की होड़ में लग सा गया है जिसमे इंदौर का एल.एक्स.फ़िल्म प्रोडक्शन जो कि इंदौर में रह कर कई टीवी सीरियल , वेब सीरीज , मूवी में कलाकारों को काम दिलाता आ रहा है वो अब खुद के बैनर तले वेब सीरीज का शूट करने जा रहा है।

एक प्रेस वार्ता में एल.एक्स.फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर व द नेशनल सिनेवर्क्स यूनियन के संभागीय अध्यक्ष एल.एक्स.यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में बाहर के प्रोडक्शन आते है और शूट कर के चले जाते है और पूरा क्रेडिट भी ले जाते है तथा मध्यप्रदेश के आर्टिस्ट को जूनियर में ही काम कर के संतुष्टि करनी पड़ती है इसलिये हमारा प्रोडक्शन 5% बॉलीवुड कलाकार ओर 95% मध्यप्रदेश के कलाकारों को ले

कर कार्य प्रारम्भ करने जा रहा है जिसमे पहले चरण मे 2 वेब सीरीज करेगा जो 20 जुलाई से प्रारंभ होगी उसके बाद बड़े बेनर की मूवी इन्दोरी बवाल जो कि 2021 में शूटिंग प्रारम्भ होना थी परंतु कोरोना जैसी महामारी के चलते उसे नवंबर के आस पास शुरू की जाएगी जिसमे कई बड़े कलाकार इंदौर के प्रॉजेक्ट में कार्य करते हुए नजर आएंगे जिसमे एल.एक्स. फ़िल्म प्रोडक्शन , ब्रज भूमि प्रोडक्शन व द नेशनल सिनेवर्क्स यूनियन की अहम भूमिका रहेगी तथा अन्य प्रोडक्शन हॉउस को भी साथ लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नप अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने किया सी सी रोड के निर्माण का भुमि पूजन      |     ग्राम सियरमऊ में नवरात्रि पर्व पर निकली चुनरी यात्रा     |     माधव नेशनल पार्क में टाइगर पर भारी पड़ी बलारपुर माता के भक्तों की आस्था     |     नगर पालिका का 318 करोड़ से अधिक का बजट पास, बहेगी विकास की गंगा     |     नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया      |     नगर निगम का बड़ा कदम, 43 करोड़ बकाया होने पर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी सील     |     31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम     |     ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया     |     दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार     |     बरेली तहसीलदार अब होंगी विदिशा जिले की डिप्टी कलेक्टर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811