रायसेन।नगरीय निकाय सिलवानी के 15 वार्डों में कुल 15064 मतदाता। नगरीय निकाय बरेली के कुल 15 वार्डों में 25775 मतदाता। नगरीय निकाय बाड़ी के कुल 15 वार्डों में 15588 मतदाता। रायसेन. नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज प्रथम चरण में जिले के तीन निकायों में मतदाता अपने नगर की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। बाड़ी, बरेली और सिलवानी नगर परिषद के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रायसेन जिले की नगर परिषद सिलवानी, नगर परिषद बाड़ी तथा नगर परिषद बरेली में आज मतदान होगा। तीन नगरीय निकाय सिलवानी, बाड़ी तथा बरेली में आज मतदान होगा। इन तीनों निकायों में बनाए गए कुल 80 मतदान केन्द्रों पर 320 मतदानकर्मी, मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे।
नगरीय निकाय सिलवानी के 15 वार्डो में मतदान के लिए कुल 23 मतदान केन्द्र बनाए गए गए हैं।
कुल 15064 मतदाता हैं, इनमें 7787 पुरूष मतदाता तथा 7277 महिला मतदाता शामिल हैं।
नगरीय निकाय बरेली के कुल 15 वार्डो में 37 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 25775 मतदाता हैं, इनमें 13232 पुरूष मतदाता, 12541 पुरूष मतदाता एवं दो अन्य मतदाता शामिल हैं।
नगरीय निकाय बाड़ी के कुल 15 वार्डो में 20 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन 15 बार्ड में कुल 15588 मतदाता हैं, जिनमें 8097 पुरूष मतदाता, 7486 महिला मतदाता एवं पॉच अन्य मतदाता शामिल हैं।