मण्डीदीप रायसेन से अंकित कुशवाह
औद्योगिक नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के सभी 26 वार्डो में माल्यार्पण किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव व मंडल महामंत्री अमित जैन ने कहा कि आज डॉ. मुखर्जी की पावन पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 1953 को मुखर्जी जी ने कश्मीर मुद्दे पर अपना बलिदान दिया था। उनका बलिदान स्वतंत्र भारत का ऐसा बलिदान था जिसने उस समय पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। डॉ. मुखर्जी ने एक देश मे दो प्रधान, दो विधान दो निशान नही चलने देने की बात कही थी। उन्होने कहा कि डॉ. मुखर्जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,महान शिक्षाविद, महान समाज सुधारक और भारत माता के महान सपूत थे। उनके बलिदान का ही परिणाम है कि आज कांग्रेस की गलत संधि के कारण कश्मीर और देश के खिलाफ जो धारा 370 के रूप में कश्मीर पर थोप कर जो साजिश रची गई थी। जिससे अलगाववाद, आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया। उस नाजायज कानून को आज प्रधानमंत्री के मंशानुरूप और उनके नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 से मुक्त हो चुका है,कश्मीर आज विकास और अखंडता के रूप में आगे बढ़ रहा है। हम डॉ. मुखर्जी जी के 70वें बलिदान दिवस पर पूरा राष्ट्र उन्हें स्मरण कर रहा है, और संगठन द्वारा नगर के सभी 26 वार्डो में पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, सहित बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।