1.20 लाख रुपए मूल्य की चेन बरामद की, अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित
मनोज बैरागी सरदारपुर धार
मोहनखेड़ा ब्रिज के पास महिला से सोने की चेन झपटने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 1.20 लाख रुपए मूल्य की चेन बरामद की है। जबकि तीन अन्य आरोपी अब भी – फरार हैं। घटना 28 नवंबर की है। जब फरियादिया कृतिका पत्नी शुभम रायली निवासी पुराना बस स्टैंड चंद्रशेखर मार्ग मोहनखेड़ा जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली थी और फरार हो गए थे। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि सोमवार को आरोपी संतोष देवका निवासी गुड़ा थाना टांडा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 1.20 लाख रुपए की चोरी की चेन जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी राजेंद्र, रोहित और अनिल साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी। पुलिस अधीक्षक ने फरार तीनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम
घोषित किया है। बताया सभी को जल्द पकड़ा लिया जाएगा। इस कार्रवाई में नरेश कोठे, प्रकाश वसुनिया, जयेंद्र, अंकित, दिलीप, साइबर शाखा प्रभारी उप निरीक्षक प्रशांत गुंजाल, प्रशांत सिंह, भानु प्रताप सिंह और रोहित शामिल रहे।