कोरोना के चलते भोजपुर सहित सभी मेलों पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध सक्रांति पर्व पर नर्मदा नदी अहित अन्य स्थलों पर नही लगेंगे मेले
रायसेन। राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केसेज की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। जिनके तहत जिले में किसी भी प्रकार के मेले आयोजित नहीं होंगे। जिले में भोजपुर, बाड़ी, बरेली तथा उदयपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में मकर संक्रांति पर्व पर मेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने सभी नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करने की अपील की है।