सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
एसडीओपी अदिति भावसार, डीएसपी सचि पाठक, महिला सेल प्रभारी धन्वंतरि ठाकुर, सांची थाना प्रभारी डी डी आजाद के मार्गदर्शन में सांची के पुलिस थाना में पुलिस प्रशासन के सहयोग से सांची पुलिस थाने में बाल यौन शोषण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बाल अधिकार विशेषज्ञ रेखा श्रीधर ने बच्चो से बाल यौन शोषण और बच्चो की समस्या पर चर्चा की सामाजिक कार्यकर्त्ता सूरजभान सिंह ठाकुर ने बच्चों से बाल अधिकार पर एवं बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और देखरेख पर चर्चा की। तथा बच्चो ने सुझाव दिया कि स्कूल में बाल अधिकार पर एक क्लास होना चाहिए।एसडीओपी अदिति भावसार ने बच्चों को अपनी बात रखने को कहा और बताया कि अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी ठाकुर, सोनम ठाकुर शीतल, काजल, विक्की, सुमित का सहयोग रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.