मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत अंबाडी द्वारा नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है पहले अंबाडी गांव में घरों का सीवेज का गंदा पानी रोड पर बहता था जिससे आने जाने वाले राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कोई भी वाहन चालक रोड से गुजरता था तो सीवेज का गंदा पानी उचक्कर पैदल चल रहे व्यक्ति के ऊपर लग जाता था जिससे हमेशा विवाद की स्थिति बनती रहती थी इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत द्वारा गणेश मंदिर के करीब से लेकर गौतम देवी राम कुशवाहा के घर तक लगभग 400 मीटर आरसीसी नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी लागत लगभग हर 8 लाख रुपए है। नाली के निर्माण से काफी हद तक कुछ ग्रामीणों को सुविधा मिलने लगेगी। ग्रामीणों का कहना है कि नाली बनने से जलभराव की समस्या खत्म होगी और गंदगी से राहत मिलेगी।
बरसात के समय में हमेशा जल भराव की स्थिति बन जाती थी जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुए हैं। इसी साल जल भराव होने के कारण सांची नायब तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचकर पानी की निकासी करवाई थी।
स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि नाली निर्माण से गांव की साफ-सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीक़े से पूरा किया जाएगा।
महेश साहू, संजीव साहू, सुनील साहू, सुरेश साहू, रवि साहू, परसराम मीणा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण से हम लोगों को सीवेज के गंदे पानी से राहत मिलेगी। पहले यह गंदा पानी मेन रोड पर बहता रहता था। जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप पूरे साल बना रहता था। ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों को होती थी उनके कपड़े हर कभी गंदे हो जाया करते थे।