भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बदमाशो द्वारा ब्लेड मार कर घायल हुई सीमा सोलंकी से मिलने उनके शिवाजी नगर स्थित निवास पहुचे। जहां उन्होंने सीमा के स्वास्थ्य का हाल जाना और सीमा से मिलकर उन्हें कहा “चिंता मत करना तेरा भाई है न अभी”।मुख्यमंत्री ने सीमा सोलंकी को एक लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की तथा उनके साहस की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा सोलंकी का इलाज राज्य
शासन कराएगा।सीमा का साहस दूसरी महिलाओं के लिए प्रेणादायक है।
उल्लेखनीय है कि सीमा सोलंकी पर कुछ बदमाशो ने ब्लेड से हमला किया था जिसमे उन्हें चेहरे पर 118 टांके आये है।बदमाश सीटी बजाने और भद्दे कॉमेंट करते थे।जिसका सीमा सोलंकी ने विरोध किया तो हमला कर दिया।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया है।