भोपाल । मध्य प्रदेश में बढ़ता पारा बेहाल कर रहा है। दिन और रात में बेचैनी बढ़ती जा रही है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में अगले 24 घंटों में हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है। दिन में धूप और गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है। दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। रातें भी बेहाल कर रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पड़ोसी राज्यों में आ रही गर्म हवाएं और सीधी धूप पड़ने से पारा ऊपर खिसक रहा है। जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम अभी एक्टिव नहीं है। हालांकि अफगानिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से पूर्वी मप्र से होकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके असर से पूर्वी मप्र में भीषण गर्मी से मामूली राहत बनी हुई है।
प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
भोपाल 43.3 27.2
इंदौर 42 24.1
ग्वालियर 45 25
जबलपुर 43.2 27.2
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा है। खजुराहो, नौगांव, दमोह, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, रतलाम, ग्वालियर, दतिया में लू का प्रभाव रहा। अधिकतम तापमान सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म राजगढ़ बना हुआ है।
मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के लिए 20 से ज्यादा जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है। जहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। राजगढ़ में 45.7, खजुराहो में 45.6, दतिया-खरगोन में 45.2, खंडवा में 45.1, ग्वालियर-रतलाम-दमोह में 45, सतना में 44.3, शाजापुर में 43.9, होशंगाबाद में 43.8, धार में 43.7, सीधी-टीकमगढ़-रीवा-गुना में 43.6, सागर-उमरिया में 43.4, भोपाल में 43.3, जबलपुर-रायसेन में 43.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। वहीं रात का पारा भी अधिकांश जगह 25 के ऊपर बना हुआ है। सबसे ज्यादा गर्म रात दमोह में रही। दमोह में 28.5, होशंगाबाद में 27.9, सागर में 27.5, भोपाल-जबलपुर में 27.2, रायसेन-राजगढ़-टीकमगढ़ में 27, रतलाम-खरगोन में 26.6, दतिया-खंडवा में 26.4, गुना में 26, शाजापुर में 25.7, सीधी में 25.6, सतना में 25.4, उमरिया में 25.3, ग्वालियर में 25 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।