पुलिस परिवार परामर्श केद्र ने अलग रह रहे पति पत्नि को किया साथ साथ रहने को किया राजी
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
शराब का सेवन करना एक युवक को महंगा पड़ गया जव उसकी पत्नि उसे छोड़ कर अपने पिता के पास चली गई। लेकिन पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में मामला पहुचने पर काउंसलरो के द्वारा की गई काउंसलिंग पर पति ने शराब से तौबा कर ली। तब पति व पत्नि के बीच राजी नामा करा कर खुशी खुशी घर रवाना किया गया।
महंगबा गांव निवासी युवक गोलू कुशवाह के शराब पीने व मारपीट करने से परेशान उसकी पत्नि गीता बाई अपने पिता के घर चली गई। हालांकि पति कई बार पत्नि को लिवाने ससुराल भी गया लेकिन पत्नि ने साथ आने मना कर दिया।
मामला पुलिस परिवार परामर्ष केंद्र में पहुंचा। जहां पर एसडीओपी राजेश तिवारी द्वारा दोनो पक्षो को बुला कर काउंसलर विनय जैन व मुन्ने खान मैकानिक के द्वारा काउंसलिग करते हुए दोनो पक्षो को सुना । पत्नि द्वारा पति पर शराब पीने व प्रताडि़त करने के आरोप लगाए गए । जिस पर काउंसलिग करते हुए दोनो प़़क्षो को समझाईस दी गई। यहां पर पति द्वारा कभी भी शराब न पीने व पत्नि को परेशान ना करने का वचन दिए गया। जिस पर पति पत्नि के बीच समझौता कराया गया। यहां दोनो ही पक्षो के द्वारा राजीनामा की लिखित व मौखिक सहमति दी गई।
एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि पति- पत्नि के बीच राजीनामा कराया गया। तथा एक दूसरे को फूल माला पहनाकर विदा किया गया ।