मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में सोमवार को ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। ईद पर सामूहिक रूप से मिल-जुलकर इबादत की, देश में अमन चैन की दुआ की। दीवानगंज , अंबाडी, सेमरा, मुस्काबाद, कालीटोर, पिपरई, निनोद, कुल्हाहड़िया, बालमपुर, मुड़िया खेड़ा, सहित आसपास 40 गांव के मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज दीवानगंज के ईदगाह पर अदा कर, एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। सुबह से ही बच्चे, युवा, बुजुर्ग नए-नए कपड़े पहनकर दीवानगंज के ईदगाह पर पहुंचने लगे थे। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अमन, चैन और देश में खुशहाली की दुआएं मांगी। मुस्लिम संप्रदाय के पवित्र रमजान माह का रविवार को 29 वां और आखिरी रोजा था। शाम को चांद दिखने के साथ सभी ने एक–दूसरे को चांद की बधाई दी। चांद दिखने पर रात में ही दीवानगंज में कई जगह पटाखे फोड़ कर ईद मनाने की शुभकामनाएं दी। सोमवार सुबह ईदगाह पर नमाज अदा की गई। ईदगाह पर कारी मुफ्ती साहब ने नमाज पढ़ाई गई। नमाज के बाद दीवानगंज रोड पर काफी भीड़ लग गई थी मिठाइयों की दुकान पर कभी भीड़ देखने को मिली। दीवानगंज पुलिस सुबह से ही ईद को देखते हुए सतर्क हो गई थी। जिसको लेकर दीवानगंज पुलिस ने व्यवस्था संभाली और एक-एक कर वाहनों को निकाला गया। दिनभर एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देने सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।