SDM सौरभ मिश्रा ने खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हुए छात्रों को शिक्षा का महत्व बताया
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को संवारने का सबसे बड़ा साधन है। इसी उद्देश्य को लेकर बेगमगंज के SDM ने आदिवासी छात्रावास में छात्रों के बीच जाकर एक शिक्षक की भूमिका निभाई और शिक्षा के महत्व को समझाया।छात्रावास में रह रहे छात्रों को न केवल उनके पाठ्यक्रम से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया, बल्कि जीवन में शिक्षा के योगदान और इससे मिलने वाले अवसरों पर भी चर्चा की गई। SDM ने बताया कि शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे बड़ा जरिया है।
“हम चाहते हैं कि शिक्षा सिर्फ स्कूल की चारदीवारी तक सीमित न रहे, बल्कि हर छात्र को सही मार्गदर्शन मिले। इसी सोच के साथ हमने ‘7 दिन 7 शिक्षक’ की एक अनोखी पहल शुरू की है, जहां हर दिन एक नया शिक्षक छात्रों को पढ़ाएगा। इससे उनकी समझ और सीखने की क्षमता बेहतर होगी।”
छात्रों ने भी इस संवाद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए। SDM सौरभ मिश्रा ने बखूबी उनका उत्तर दिया और राइसेन् को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही वह साधन है जो हर कठिनाई को पार करने में मदद कर सकती है।”शिक्षा की रोशनी हर छात्र तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से बेगमगंज के SDM सौरभ मिश्रा ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने छात्रावास में 7 अलग-अलग विषय विषेशज्ञ शिक्षकों की जिम्मेदारी दी है है, जो हर दिन छात्रों को अलग-अलग विषयों की शिक्षा देंगे।इस पहल के तहत प्रत्येक दिन एक नया शिक्षक छात्रों को पढ़ाएगा, जिससे उन्हें विविध विषयों और ज्ञान के अलग-अलग पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। यह पहल न केवल छात्रों की शिक्षा में सुधार लाएगी, बल्कि उन्हें नए तरीकों से सीखने की प्रेरणा भी देगी।
SDM सौरभ मिश्रा खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हुए छात्रों को शिक्षा का महत्व समझा रहे हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,”शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन को संवारने और आत्मनिर्भर बनने का सबसे बड़ा माध्यम है। इसे अपनाकर हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।”
एसडीएम बेगमगंज की पहल पर आगर जिले की हर तहसील पर एसडीएम की पहल का अनुकरण करेंगे तो सभी छात्रावास से छात्र काफी अच्छे नंबर ला सकते हैं
बेगमगंज में यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल बन सकती है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और नगर में इसकी भूरी भूरी प्रसंसा हो रही है .