मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज के पास स्थित कर्क रेखा के पास शाम को एक बाइक चालक गड्ढों के करण अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गया वह गंभीर रूप से घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को बालमपुर के ईंट भट्टों पर काम करने वाला करण सिंह रायसेन जा रहा था। जैसे ही कर्क रेखा के पास पहुंचा तो उसकी बाइक का पहिया रोड के गड्ढे में आ गया जिससे करण की गाड़ी अनियंत्रित हो गई होते हुए रोड पर गिर गई। जिस करण सिंह के हाथ पैर में चोट लग गई।करण सिंह से मोबाइल नंबर लेकर रहागीरों ने परिजनों कोे सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और करण सिंह अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।