विदिशा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में जिला स्तर पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में विदिशा में जिला स्तरीय पंच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्थानीय गायत्री शक्ति प्रज्ञापीठ स्वर्णकार कॉलोनी में हुआ, जो कि 12 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायंस इंटरनेशनल लायन अरुण कुमार सोनी ने में बताया कि गायत्री परिवार के जिला संयोजक मुकेश तिवारी के अनुसार कार्यक्रम में कर्मकांड की बारीकियां (यज्ञ एवं संस्कार),मंत्र उच्चारण के नियम,उद्बोधन के प्रभावी सूत्र,संगीत (ढपली) सीखने के सरलतम सूत्र,लोकसेवीयों की आचार संहिता,कार्यकर्ता पाथेय पर प्रशिक्षण होगा।
शिविर के पहले दिन कार्यकर्ताओं को ध्यान-जाप, देव पूजन एवं परिचय प्रशिक्षण का महत्व-आवश्यक्ता एवं कर्मकाण्ड की बारीकियां, व्यासपीठ की मर्यादा, मंत्रोच्चार के नियम एवं शुद्धि , संगीत (ढपली सीखने के सरल सूत्र) यज्ञ पद्धति मंत्र शुद्धि नादयोग साथना का प्रशिक्षण दिया गया। जिसे शिविर में उपस्थित सभी साधकों ने बहुत ही ध्यान एवं गंभीरता से प्राप्त किया। शिविर के मुख्य प्रशिक्षक रमेश अभिलाषी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य धर्म तंत्र से लोक शिक्षण कार्य और गायत्री और यज्ञ को घर-घर तक पहुंचाना समय परिवर्तन की आवश्यकता है ।उसको पूर्ण करने के लिए गायत्री यज्ञ के माध्यम से गांव-गांव तक घर-घर तक यज्ञ पहुंचे। इसके लिए आवश्यक है कि गायत्री परिवार का प्रत्येक कार्यकर्ता कर्मकांड और अन्य कार्यों में प्रशिक्षित हो। कार्यक्रम में पूरे जिले भर से 105 कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।