देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय के निर्देश पर साइबर अपराध से सुरक्षित रखने जिले भर मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान अंतर्गत सांची पुलिस भी साइबर अपराध से सुरक्षित रहने तथा इन अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करने सांची पुलिस शा.कन्या उच्तर विद्यालय पहुंची वहा पुलिस ने छात्राओं को इन दिनों बढते फ्राड चलन से सुरक्षित रहने तथा इनके झांसे से बचने के लिए छात्राओं को
जागरूक किया तथा उनके झांसे से बचाव के प्रति बचने के सुझाव बताते हुए कहा कि आजकल झूठे लोभ देकर साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में फंसाकर साइबर अपराध के बढते चलन से सुरक्षित रहने उपाय सुझाए ।