100 बिस्तर अस्पताल की उठी मांग
सुरेंद्र जैन धरसीवां
नगर निगम बिरगांव के अंतर्गत वार्ड क्र. 05 उरला के पार्षद बेदराम साहू के विशेष प्रयास से शासकीय अस्पताल “हमर अस्पताल” का निर्माण हुआ जिनका उद्घाटन आज मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल और अध्यक्षता रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू जी ,महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन जी,बिरगांव मंडल अध्यक्ष श्री होरीलाल देवांगन जी,नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहु जी, क्षेत्र के पार्षदगण, मितानिन बहने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ,डाक्टर्स, नर्स सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित भाजपा मंडल के सदस्य , बड़ी संख्या में बीरगांव उरला की जनता लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि हमर अस्पताल बहुत ही आधुनिक तरीके से सुस्वज्जित है यहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ मिलेगा, प्रवास के कारण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी इस लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए इस वजह से हमर अस्पताल का लोकार्पण रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू के करकमलों यह उद्घाटन संपन्न हुआ, हमर अस्पताल के लोकार्पण अवसर पर पार्षद एवम एम आई सी मेंबर उबारन बंजारे, मो. रियाज, शकुंतला बंदे , अश्वनी चान्दरे जी , पूर्व एल्डरमैन भागीरथी यादव सहित मंडल के सभी पदाधिकारी गण की उपस्थिति में यह लोकार्पण संपन्न हुआ, वार्ड क्र. 05 के पार्षद श्री बेदराम साहू जी ने सभी अतिथियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमर अस्पताल के निर्माण से लेकर लोकार्पण तक भाजपा सरकार का बड़ा योगदान बताया, बेदराम साहू ने विधायक से मांग रखते हुए कहा कि रात्रि कालीन में जो स्टाफ यहां कार्य करते है तो कुछ असामाजिक तत्व के लोग नशे की हालत में आकर के यहां के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं इसे दूर करने के लिए दो गार्ड की नियुक्ति का प्रस्ताव मंच के माध्यम से रायपुर ग्रामीण विधायक को दिया गया और कुछ डॉक्टर की कमी कुछ स्टाफ की कमी, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन की आवश्यकता से रायपुर ग्रामीण विधायक को अवगत कराया, बेदराम साहू ने एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि उरला एक औधोगिक क्षेत्र है सैकड़ो फैक्टरी में लाखों मजदूर परिवार सहित कार्यरत है , निवासरत है, जिन्हें ईलाज हेतु रायपुर जाना पडता है उन सबके लिए उरला में 100 बिस्तर के सर्व-सुविधा युक्त अस्पताल खोलने मांग पत्र सौंपा गया !