रायसेन। आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बेगमगंज श्री रविन्द्र अहिरवार द्वारा मुखबिर सूचनाओं के आधार पर अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, कब्जा व परिवहन के विरुध्द ल्ग्राम फुलमार, महुआ खेड़ा, नारायणपुर , घोघरी, पापड़ी में छापामार कार्यवाई कर कुल 06 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए आज की कार्यवाही में जप्त अंग्रेज़ी गोवा व्हिस्की कुल 40 पाव, 07 लीटर कच्ची एवं 500 kg महुआ लाहन का बाज़ार मूल्य रु करीबन 56800/- आंकलित किया गया l आज की कार्यवाई में कुल 06 प्रकरणों में 03 आरोपी मौके पर गिरफ्तार कर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया l 03 प्रकरण अज्ञात के विरुद्ध कायम किए जिनकी तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक आशा कुशवाह, प्रवीण अहिरवार , पूजा राजपूत एवं नगर सैनिक अजय राजपूत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।क्षेत्र में निरंतर भ्रमण /गश्त कार्य जारी है अवैध मदिरा के विरुद्ध सतत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।