आबकारी और पुलिस ने ओबेदुल्लागंज में ठेले गुमटियों एवं खुले में बैठकर शराब पीने वालों पर की कार्यवाही
3 लाख 8750 रुपए की अवैध शराब जब्त
ओबेदुल्लागंज रायसेन। आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज एवं थाना ओबेदुल्लागंज की टीम ने अर्जुन नगर सिंधी कैम्प सलकनपुर मार्ग पर ,एवं नेशनल हाइवे पर स्थित पटियाला ढाबा रेवांचल ढाबा, अन्नपूर्णा ढाबा, एम एस ढाबा ,मार्डन ढाबा पर दबिश दी गयी एवं ओबेदुल्लागंज मैं सड़क किनारे लगने वाले ठेले गुमटियों एवं खुले में बैठकर शराब पीने वालों पर कार्यवाही की गई जिसमे 16 प्रकरण दर्ज आबकारी अधिनियम की धारा 34(1). 36ए एवं बी के तहत दर्ज किए गए
आबकारी विभाग द्वारा विगत तीन दिनों मैं 36 प्रकरण अवैध शराब के विक्रय एवं उपभोग के दर्ज किए गए है जिसमे मंडीदीप मैं नयापुरा सरकिया hEG के पीछे सतलापुर और मंगलबाज़ार गल्लामंडी मैं अवैध ठेलो और गुमटियों पर कार्यवाही हुई है
इस दौरान लगभग 3लाख् 8750 रुपए की अवैध शराब जब्त की गयी ।सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी यदि कोई अवैध मदिरा का विक्रय,निर्माण, परिवहन करता पाया जाएगा उसपर कानूनन कार्यवाही की जाएगी