सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सोमवार 16 मई को सुबह 10 बजे पंचशील बुद्ध विहार बेरखेड़ी चौराहा पर 2566 वीं त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजन किया जाएगा। पंचशील बुद्ध अनुयायी कल्याण समिति बेरखेड़ी चौराहा ने जानकारी देते हुए बताया कि तथागत सम्यक् सम्बुद्ध की 2566 वीं त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर पंचशील बुद्ध विहार बेरखेड़ी चौराहा पर प्रथम बार ‘बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सफेद वस्त्र में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाए। कार्यक्रम में बुद्ध वंदना सुबह 10 बजे, धम्मदेशना एवं अतिथियों और वक्ताओं के प्रवचन सुबह 10:30 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम (मंगलगीत) दोपहर 12 बजे और सहभोज एवं खीर वितरण का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे रखा गया है। समिति के सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।