सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
इस समय जिले भर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। तापमान भी 45 डिग्री के आसपास हो रहा है। ऐसे में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं ग्राम पंचायत परवरिया के कोडी गांव में रायसेन सांची रोड पर पंचायत सरपंच अजीज खान द्वार राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके इसके लिए वाटर कूलर लगाया गया है। जिससे इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को आसानी के साथ ठंडा पानी मिल रहा है। जिससे राहगीर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ऐसी गर्मी में ठंडी पानी मिलने से राहगीरों को राहत मिल रही है। गौरतलब है कि परवरिया पंचायत द्वारा समय समय पर विकास कार्यों के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान कर ग्रामीणों का विशेष ध्यान रखा जाता है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861