भोपाल।शहर में सुहागिन महिलाओं ने गत दिवस पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ व्रत मनाया। इस दौरान दिनभर निर्जल रहकर व्रत किया। करवा चतुर्थी व्रत ओर
कथा सुनी जिस के बाद रात में चंद्रमा उदय होने के बाद सुहागिनों ने उगते चंद्रमा की पूजा की फिर चंद्रमा के साथ पति का छलनी में चेहरा देख व्रत खोला उसके बाद सेल्फी का दौर चला