श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस
विदिशा। राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बर्ष भर के संगठन के कार्यो कि समीक्षा की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने बताया कि अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ लंबोदर श्री गणेश पूजन, अर्चन, वंदन के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें संगठन के विस्तार, विकास, स्वर्ण कला बोर्ड के लिये किए गए एक लाख पोस्ट कार्ड अभियान, मुख्य मंत्री के नाम भेजे गए पत्र और परिणाम स्वरूप स्वर्ण कला बोर्ड के गठन पर चर्चा हुई।
विधानसभा चुनाव पर विधायक के टिकट हेतु अतिंम समय पर विपरीत परिस्थितियों में सतत, कठोर,परिश्रम व भाजपा संगठन प्रदेश अध्यक्ष,व प्रदेश संगठन मंत्री पर भिन्ड प्रवास पर महासभा पदाधिकारियों कि गहन चर्चा उपरांत टिकट मिलने से लेकर फार्म भरवाने,व चुनाव प्रचार मे जी जान लगाकर प्रदेश में एकमात्र स्वर्णकार विधायक मुकेश टंडन को विदिशा से विजय दिलाने में महासभा के प्रयासों पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।
स्थापना दिवस पर संकल्पित वृक्षारोपण के तहत,भोपाल स्थित इन्डस एम्पायर, चिल्ड्रेन पार्क मे सभी पदाधिकारियों ने एक एक वृक्ष लगाये।राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने पवित्र बिल्व पोधे का पौधारोपण कर शुरुआत की। महासचिव अशोक वर्मा ने पवित्र समी वृक्ष के साथ कोषाध्यक्ष रामस्वरूप जी, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश सोनी बेरसिया सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का पौधारोपण किया।
इसके साथ ही विदिशा, सागर, टीकमगढ़,बैरसिया, ग्वालियर, इंदौर, सीहोर, आदि कई शहरों से जानकारी प्राप्त हुई।राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, राष्ट्रीय महासचिव अशोक वर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामस्वरूप सोनी, राष्ट्रीय सचिव अजय सोनी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुकेश सोनी,सहित सभी उपस्थित पदाधिकारी,श्री माखनलाल जी सोनी बैरसिया, योगेश सोनी, भोपाल, राकेश सौनी, भोपाल महेश सोनी विदिशा,संतोष सोनी पार्षद विदिशा, उपस्थित रहे।राष्ट्रीय महासभा टीम ने अगामी बर्ष के लिए नीति निर्धारण, संगठन विकास,समाजिक एकता, और शासन मे सोनी समाज कि भागीदारी के साथ, सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन पर विचार किया ।सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, जिले, तहसील के पदाधिकारी सहित सभी महासभा सदस्य, युवाओं,और विशेष रुप से महासभा की सभी सम्मानीय नारी शक्ति एंव श्री मति शशि सोनी,श्री लायन सुचिता सोनी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई के साथ अनंत मंगल शुभ कामनाये, देते हुये कार्यक्रम का समापन किया।