ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
रायसेन। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 पखवाड़े के तहत रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर पूरे जिले में सफाई अभियान के साथ स्वच्छता पर आधारित गतिविधियां आयोजित कराई जा रही है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र छात्राओं रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच कमल सिंह रोजगार सहायक सहित शासकीय स्कूल की शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थी ।
सरपंच कमल सिंह ने बताया स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर गंदगी न फैलाने और कचरे को डस्टबिन सहित कचरा वाहन में डालने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर ग्राम पंचायत के शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।