रामभरोस विश्वकर्मा भोपाल
भोपाल। मुख्य आयोजन सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा मंदिर अग्रसेन चौराहा में होगा
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। प्रातः 10:00 बजे से आयोजन की शुरुआत होगी। जिसमें हवन पूजन तथा आयोजन कार्यक्रम होंगे। आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। तथा सामाजिक महामंडलेश्वर भागवतानंद गिरि महाराज एवं कथा व्यास श्री तरुण मुरारी बापू जी का आशीर्वाद मंच को प्राप्त होगा। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर महापौर श्रीमती मालती राय सांसद आलोक शर्मा विधायक रामेश्वर शर्मा एवं विधायक भगवानदास सबनानी तथा पार्षद श्रीमती ममता विश्वकर्मा एवं श्रीमती रीता विश्वकर्मा तथा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मंत्री पी.सी शर्मा विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के सदस्य राजेश विश्वकर्मा उपस्थित होंगे। विश्वकर्मा समाज की वेबसाइट का शुभारंभ एवं पूर्व महापौर द्वारा की गई जेके रोड का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।वर्ष 2002 एवं वर्ष 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा भूमि आवंटन हेतु की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया जाएगा।
विश्वकर्मा समाज की बेटी कुमारी हर्षित विश्वकर्मा गणेश वंदना एवं कत्थक की प्रस्तुति देंगी। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी रितु विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा। श्रीमती रेखा शर्मा की टीम के द्वारा गरबा की प्रस्तुति दी जाएगी। डॉक्टर साधना विश्वकर्मा द्वारा पुष्प पंखुड़ियां से रंगोली निर्मित की जाएगी। अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत भव्य चल समारोह प्रारंभ होगा। जो भगवान विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते हुए छोला दशहरा मैदान में समापन होगा। चल समारोह में भगवान विश्वकर्मा की झांकी डीजे बैंड घोड़े तथा बाजे आकर्षण का केंद्र होंगे तथा सामाजिक महिलाएं कलश लेकर एवं सामाजिक बंधु हर्षोल्लास के साथ चल समारोह में सम्मिलित होगी उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा द्वारा जानकारी दी गई है। इस भव्य आयोजन में विश्वकर्मा समाज के साथ सभी धर्म के समाज बंधु कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे इसी मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजन की शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।