Let’s travel together.

गौहरगंज न्यायालय में लोक अदालत का किया गया आयोजन

0 22

 

रामभरोस विश्वकर्मा, ओबेदुल्लागंज रायसेन

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश रायसेन श्री अनील कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में 14/09/2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक गौरहगंज न्‍यायालय में आयोजन किया गया । नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री संतोष बघेल गोहरगंज न्यायालय के अतिरिक्त अपर सत्र न्‍यायाधीश, श्री अतुल बिल्लोरे वरिष्‍ठ व्‍यवहार न्‍यायाधीश, सुश्री प्रिती अग्रवाल न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती प्रिन्‍सी अग्रवाल न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री नीरज अग्रवाल न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, के द्वारा किया गया ।
उक्त अवसर पर हां श्री बृजेश चौहान अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गोहरगंज उपस्थित अधिवक्ता गण बैंक एवं नगर पालिका के अधिकारीगण कर्मचारीगण, न्यायायिक कर्मचारीगण, पक्षकारगण की उपस्थिति रही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के द्वारा सिविल न्यायालय गोहरगंज हेतु पांच खंडपीटों का गठन किया गया था।
जिसमें न्‍यायालय में लंबित राजीनामा योग्‍य सिविल, आपराधिक, चेक बाउंस, जल कर, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक रिकवरी, राजस्व प्रकरण (न्यायालयों में लंबित) एवं बैंक एवं नगर पालिका के पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में किया गया।जिसमे जिसमें न्यायालय में लंबित कुल 251 प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के माध्यम से किया गया। साथ ही नगर पालिका एवं बैंक के पूर्ववाद कुल 316 प्रकरण राजीनामा के माध्यम से निराकृत हुए जिसमे 33,03607/ – रुपए की समझौता राशि प्राप्त हुई जिसका लाभ 316 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
इसी प्रकार मोटर दुर्घटना दवा से संबंधित चार प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा के आधार पर किया गया। जिसमे 20,40000 की क्षतिपूर्ति अवार्ड राशि संबंधित बीमा कंपनी द्वारा संबंधित पक्षकारों को दी जाएगी। ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी में पहुंची खाद की रैक, किसानों ने दिया केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद     |     सेवा भारती छात्रावास के भैयाओं को कंबल और स्वच्छता किट का किया गया वितरण     |     प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला,पुलिस ने प्राचार्य को किया गिरफ्तार     |     शिवपुरी का मुरारी चाय वाला फिर चर्चा में, 90 हजार रुपए की मोपेड लाने की खुशी में खर्च कर दिए 50 हजार     |     भोपाल वीआईटी कॉलेज के रजिस्ट्रार पर पुलिस केसः गार्ड के साथ डंडे से मारपीट का आरोप     |     अलीगंज नर्मदा नदी के घाट तक पक्की सड़क एवं मुक्ति धाम की राज्यमंत्री से मांग      |     चार IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दीपक शुक्ला सीहोर एसपी होगे     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 14 अक्टूबर 2024     |     सिंदूर खेला परंपरा से की माता की बिदाई     |     भाजपा की जिला स्तरीय सक्रिय सदस्यता कार्यशाला 15 अक्टूबर को, प्रमुख नेताओं की उपस्थिति अनिवार्य     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811