आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाडली लक्ष्मी उत्सव का समापन, केंद्रों पर रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला एवं परियोजना स्तर पर लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 2 मई से 11 मई तक प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। जो प्रदेश भर में चल रहे थे। लाडली लक्ष्मी उत्सव के साथ ही जिले में भी 2 मई से 11 मई तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत अनेकों कार्यक्रम किए गए। बुधवार के दिन समापन के अवसर पर सांची परियोजना की आंगनबाड़ी केंद्र गद्दी करार एवं मुश्काबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बालिकाओं के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खूब पढ़ेंगे खूब बढ़ेंगे देश का नाम रोशन करेंगे, बेटियों का यह नारा आने वाला कल है हमारा, जैसे अनेकों नारे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सफीना बी, ज्योति विश्वकर्मा सुशीलाबाई उपस्थित रही।