Let’s travel together.

राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर बड़वानी में दो पिस्टल और 10 देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार

5

बड़वानी। जिला पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर हथियारों की डील को नाकाम किया है। कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर और अन्य आरोपित को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के अनुसार आरोपित लोकेश पुत्र कमल किशोर गेहलोत निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना जिला जोधपुर राजस्थान एवं एक बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्टल, 10 देशी कट्टे व अन्य सामान जब्त किया।

ऐसे पकड़ में आया बदमाश

बड़वानी जिले के सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसे लेकर एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेवा सर्कल पर दबिश दी।

पुलिस को पता चला कि बड़वानी पर कुछ देर में दो व्यक्ति आने वाले है जिनके कंधों पर बैग टंगे है जिनमें अवैध हथियार कट्टा, पिस्टल व कारतूस छुपा रखे है। मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़वानी थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने पुलिस टीम गठित कर सूचना की तस्दीक के लिए रेवा सर्कल बड़वानी के लिए रवाना किया।

पुलिस ने रोककर की पूछताछ

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेवा सर्कल पर घेराबंदी कर मुखबिर व्दारा बताए हुलिए के दो व्यक्ति जिनके कंधों पर बैग टंगे थे, को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ पर एक ने अपना नाम लोकेश पिता कमल किशोर गेहलोत उम्र 27 साल निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना मंडोर जिला जोधपुर राजस्थान का रहने वाला बताया। इसके साथ एक बाल अपचारी था।

बैग में मिले अवैध हथियार और कारतूस

पुलिस पूछताछ पर दोनों हड़बड़ा रहे थे, जिस पर पुलिस का संदेह ओर पुख्ता हो गया। पुलिस ने लोकश का बैग चैक किया तो उसमें 1 देशी पिस्टल, 5 देशी कट्टे 12 बोर के, 1 देशी कट्टा 12 बोर का आधा अधूरा बना हुआ व 8 पिस्टल के जिंदा कारतूस मिले। बाल अपचारी का बैग चैक करते 1 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे 12 बोर के, 5 पिस्टल के जिंदा कारतूस मिले।

पुलिस टीम ने हथियार लाने ले जाने के संबंध में पूछा तो दोनो कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए। तब पुलिस टीम ने मौके पर उक्त अवैध हथियार जप्त कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोनों आरोपितों को पुलिस कस्टडी में लेकर हथियारों के खरिद फरोख्त के संबध में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी लोकेश गेहलोत जोधपुर राजस्थान के माता का थाना हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके विरूध्द डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर केस दर्ज हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

डुमना विमानतल पर यात्रियों को सुविधा, एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान तक पहुंचे     |     शक्ति भवन के पास पांच एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम     |     क्यूआर कोड स्कैन करते ही बनेगी ओपीडी पर्ची, यह एप करना होगा लोड     |     कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत से सीएनजी टैंक में लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान     |     शौचालय का बहाना बनाकर पुलिस हिरासत से हिस्ट्रीशीटर फरार, पत्रकार की हत्या में मुंबई से हुआ था गिरफ्तार     |     रिश्वत के साढ़े तीन हजार रुपए लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा     |     पुलिस की तरह अब डीएफओ से लेकर रेंजर स्तर के अधिकारियों के वाहनों पर चमकेगी बहुरंगी बत्ती     |     सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक से 17 लाख की लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख रुपये बरामद     |     कपास बीज के लिए तीसरे दिन भी जमकर हंगामा, रास्ता जाम, धूप में घंटो परेशान हो रहे महिलाएं व बुजुर्ग     |     MP में टीबी के सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में, इस वजह से बढ़ रही संख्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811