शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
जैनाचार्य विजेंद्र सूरि जी की 57 की पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। उनके समाधि स्थल पर चरण पादुका एवं तस्वीर पर विजय धर्म सूरि समाधि मंदिर तत्व प्रकाशक मंडल ट्रस्ट के प्रबंधक यशवंत जैन गुगलिया एवं चंद्रा गुगलिया द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जैनाचार्य शास्त्र विशारद विजय धर्मसूरि महाराज के शिष्य विजेंद्र सूरी जी का दाह संस्कार विजय धर्म सूरि जी की समाधि मंदिर सामने 9 मई 1966 को शिवपुरी के श्रावक मंगल कोचेटा द्वारा किया गया था। उस स्थान पर महाराज की चरण पादुका स्थापित हैं।