हमारी सरकार में कोई भी गरीब मजदूर किसी भी सरकारी सुविधा से नहीं रहेगा वंचित-रामपाल सिंह राजपूत
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी के विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को निःशुल्क गेस कनेक्शन का वितरण,विधायक स्वेच्छानुदान की राशि के चेक का वितरण एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि आज हमारा क्षेत्र विकास के नए आयामो को छू रहा है, भाजपा सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, हमारी सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक बर्ग गरीब,मजदूर, किसान ,महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है कार्यक्रम में निजसचिव राजेन्द्र पांडेय,मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी, सलीम काजी,ऊमकार शर्मा सहित ग्रामीणजन,कार्यकर्ता बंधु एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।