Let’s travel together.

सड़क पर बना गड्ढ़ा दुर्घटना को दे रहा न्योता

0 64

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची के वार्ड नं 14 में सड़क पर बना गड्ढ़ा दुर्घटना को न्योता दे रहा है स्थानीय प्रशासन बेखबर बना हुआ है ।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं 14 में स्थानीय प्रशासन द्वारा सीसी रोड निर्माण कराया गया था परन्तु यहां रहने वाले रहवासी अपनी सुविधा के लिए शासन द्वारा निर्मित कराई गई लाखों रुपए लागत की सड़कों को भी नह छोड़ रहे सड़क काटकर वहां गहरा टैंक बना डाला जिससे इस सड़क पर चलने वाले रहवासी परेशान हो उठे हैं किसी भी दुर्घटना से अंजान लोगों को न तो वाहन चालकों के साथ घटित दुर्घटना की ही फ़िक्र रही न ही अंधेरे में चलने वाले राहगीरों के साथ ही छोटे छोटे नौनिहालों की ही चिंता रही कब इस गढ्ढे से किसकी दुर्घटना घटित हो जाये कोई सरोकार ही रहा है इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन भी ऐसी घटनाओं से अंजान बना बैठा है ऐसे लोगों पर न तो कोई रोक टोक न ही कोई कार्यवाही ही हो सकी वहां रहने वाले लोग बताते हैं यहां जिसके समझ में जो आता है कर डालता है प्रशासन बेखबर बना तमाशबीन बना हुआ है ।यह मार्ग नवनिर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे निर्मित किया गया है इस रोड से छोटे बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है इस मार्ग से लगभग 30-35 गांव के लोगों का आवागमन होता है परन्तु लोग जानते हुए भी अंजान बनकर लोगों के जीवन को ख़तरे में डालने से पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दिव्या यादव ने हासिल की यूपीएससी में 498 वीं रेंक,सांची में पदस्थ ASI की बेटी हे दिव्या     |     पुलिस के जवान ओर ढावा संचालक के वीच हुई मारपीट,ग्रामीणो ने दिया एसडीओ पुलिस को ज्ञापन     |     तेज हवा में यूटोपिया का बोर्ड गिरा बिजली लाइन पर एक घंटे बिजली रही बंद     |     गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया     |     सहारा पीड़ित अपनी व्यथा को लेकर 18 अप्रैल वलिदान दिवस पर एकत्रित होंगे तात्या टोपे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे     |     कालोनी- सोसायटी में रहने वाले बिजली उपभोक्ता को देना पड़ सकता है सेवा शुल्क     |     जबलपुर में चुनाव कराने पहुंचा विशेष सुरक्षा बल, संवेदनशील क्षेत्रों में होंगे तैनात     |     भिंड में शोपीस बने ATM, एक सप्ताह से नहीं है कैश, लोग परेशान     |     भेड़ाघाट बाइपास के नजदीक हाईवे में डामर से भरा कंटेनर पलटा     |     अज्ञात कारणों से घर में लगी आग,गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811