-उसी पार्क में किया पौधारोपण और हुआ विशेष श्रमदान..
विश्व मजदूर दिवस पर याद किए गए मजदूर और उनका श्रम
– मुक्तिधाम मे विशेष श्रमदान आयोजित करके किया मजदूरों को समर्पित, कहां जो अट्टालिकायें बनाते हैं उन्हें खुला आसमान है नसीब
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आज 1 मई को मई डे यानी मजदूर दिवस के रूप में मनाते हुए मर्द मजदूरों के परिश्रम और उन्हें याद किया गया इस अवसर पर मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में विशेष श्रमदान और मजदूरों के श्रम की याद में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि ना केवल हिंदुस्तान बल्कि आज पूरा विश्व मजदूर दिवस मना रहा है और हम सब लोग भी उनके श्रम और उनकी मेहनत को याद करते हुए उन्हें आज का विशेष श्रमदान समर्पित करते हैं ।
संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक यह समाज की विडंबना ही कही जाएगी कि जो मजदूर अपने श्रम और हाथों से अट्टालिकायें तैयार करते हैं वहीं मजदूर आज खुले आसमान में रहने को मजबूर है। जो मजदूर पूरे विश्व में विभिन्न संस्थानों में विभिन्न कल कारखानों में अपने परिश्रम से आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है उसी मजदूर को कभी-कभी खाने के लाले भी पढ़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेठ साहूकारों उद्योग पतियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी शान शौकत और आर्थिक मजबूती में इसी मजदूर के पसीने की बूंदे हैं जो उद्योगपतियों के जीवन को इत्र की तरह महका रहा हैं। श्री पांडे के मुताबिक हमें मजदूरों और उनके श्रम एवं उनके समाज में योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि ईश्वर ने इस सृष्टि में हमारी रचना एक साथ की है। उन्होंने आगे कहा कि आज भी तपती दोपहरी में मजदूर अपनी मेहनत से समाज को आर्थिक मजबूती देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और उसी के तहत उनके इसी भाव को जिंदा रखने के लिए मुक्तिधाम द्वारा विशेष श्रमदान करके सभी मजदूर भाइयों बहनों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रम पार्क में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण करके मई दिवस को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे प्रतिष्ठित अनाज तिलहन व्यापारी मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री लालाराम रघुवंशी हरिनारायण शर्मा मुकेश कुशवाहा विमलेश सक्सेना सत्यम ताम्रकार ललित किशोर सक्सेना आदि मौजूद थे।
न्यूज सोर्स- मनोज पांडे सचिव
मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा