मां प्रेम अपूर्वा (श्रीमती मनु बरार) संस्थापक ओशो लाइफ एकेडमी विदिशा की जीवन यात्रा हुई पूर्ण
विदिशा।ओशो लाइव अकैडमी विदिशा की स्थापना करने वाली एवं ओशो की प्रिय शिष्या मां प्रेम अपूर्वा( श्रीमती मनु बरार) ने अपनी यात्रा धरती पर पूर्ण कर ली है और परलोक की साधना की ओर आप प्रस्थान कर गई है। ओशो ध्यान केंद्र साधक लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा 20 मई सोमवार को दोपहर 4:30 में ओशो लाइफ एकेडमी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, अहमदपुर रोड विदिशा से प्रारंभ होगी। आप अपने पीछे करनाल ए एस बरार, विम्मी ठाकुर, कमलजीत बरार, अर्जुन बरार संजीव ठाकुर आदि परिजनों को छोड़कर परलोक की साधना की ओर प्रस्थान कर गई है। आप अखिलेश जैन, आदेश जैन, नीलम जैन, ज्योतिर्मय जैन एवं समस्त ओशो लाइफ अकादमी परिवार की हृदय प्रिय रही है।