Let’s travel together.

निलंबित कर्मचारी दीपक गौर निलंबन  उपरांत भी संस्था में कर रहे कार्य,कलेक्टर ने किया था सस्पेंड

0 435

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था।जिसमे खसरोद सहकारी संस्था में कार्य करने वाले दीपक गौर द्वारा उपार्जन केन्द्र पर की गई अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।पर जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी दे हुए बताया की दीपक गौर प्रतिदिन संस्था के कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।जो की नियम विरुद्ध प्रतीत होता है।जिसकी सच्चाई जानने संवाददाता सहकारी संस्था खसरोद पहुंचे तो पाया की दीपक गौर कंप्यूटर पर संस्था संबंधी कार्य करते दिखाई नजर आए।यानी सहकारिता विभाग में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा निलंबित किए गए दीपक गौर को निलंबित आदेश की धज्जियां सहकारिता विभाग उड़ा रहा है।जिला कलेक्टर के आदेश का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है।सरासर नियम विरुद्ध है।

इनका कहना है

दीपक गौर को उपार्जन कार्य में लापरवाही को लेकर कलेक्टर महोदय द्वारा निलंबित कर दिया गया था।आपके द्वारा जानकारी दी गई है की वो खसरोद सहकारी संस्था कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।में कल दिखवाता हु

रोहित यादव
सहकारिता विभाग ओबेदुल्लागंज

 दीपक गौर  उपरांत भी संस्था में कर रहे कार्य

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था।जिसमे खसरोद सहकारी संस्था में कार्य करने वाले दीपक गौर द्वारा उपार्जन केन्द्र पर की गई अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।पर जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी दे हुए बताया की दीपक गौर प्रतिदिन संस्था के कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।जो की नियम विरुद्ध प्रतीत होता है।जिसकी सच्चाई जानने संवाददाता सहकारी संस्था खसरोद पहुंचे तो पाया की दीपक गौर कंप्यूटर पर संस्था संबंधी कार्य करते दिखाई नजर आए।यानी सहकारिता विभाग में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे द्वारा निलंबित किए गए दीपक गौर को निलंबित आदेश की धज्जियां सहकारिता विभाग उड़ा रहा है।जिला कलेक्टर के आदेश का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है।सरासर नियम विरुद्ध है।

इनका कहना है

दीपक गौर को उपार्जन कार्य में लापरवाही को लेकर कलेक्टर महोदय द्वारा निलंबित कर दिया गया था।आपके द्वारा जानकारी दी गई है की वो खसरोद सहकारी संस्था कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे है।में कल दिखवाता हु

रोहित यादव सहकारिता विभाग ओबेदुल्लागंज

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बालमपुर घाटी पर ट्रक के ब्रेक फेल होने से एक घंटे लगा रहा जाम     |     पर्यटन मंत्री रहते सुरेंद्र पटवा ने जाखला धाम हनुमान मंदिर पर सौंदरीकरण के लिए दिए थे 58 लाख     |     शिविर में खिलाड़ियों को दिए जा रहे खेल की बारीकियों के टिप्स     |     सन स्ट्रोक या लू लगना -कारण, लक्षण और बचाव -जानें एक्सपर्ट डॉ भावना राय पटेल से     |     ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक, लगातार जानवरों का कर रहा शिकार     |     डॉ. किरार के आकस्मिक निधन पर पूर्व  CM  शिवराजसिंह चौहान पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने जताया शोक     |     रेलवे के आरक्षण नियम कागजों में     |     दुकानों के बाहर रखा तीन ट्रक सामान जब्त किया     |     रातभर की चार्जिंग और बैटरी से समझौता , ईवी स्कूटर को बना सकता है ‘बर्निंग ईवी’     |     नलजल योजना की एक सप्ताह पहले जली मोटर,ग्रामीण दूर से ला रहे पेयजल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811