– आयुष विभाग द्वारा टेली मेडिसन के माध्यम से भी दी जा रही है सेवाएं
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर 20 अप्रैल से आयुष विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर शिविर लगाए जाने का अभियान शुरू हो गया है। इसी क्रम में खनियांधाना में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
खनियांधाना में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में आयुष विभाग द्वारा अपनी सेवाएँ दी गई। जिसमें जिला आयुष अधिकारी डॉ तारा चंद आर्या के निर्देशन में डॉ धर्मेन्द्र दीक्षित और आयुष पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएँ दी गई। शिविर के माध्यम से योग से निरोग के बारे मे बताया गया। साथ ही मौसम के अनुसार आहार विहार कैसा करना चाहिए उसके बारे मे जानकारी दी गयी।
पैरामेडिकल स्टाफ में सुशील चौरसिया, श्रीकांत पुरोहित, दीपक, योगेश और योग प्रशिक्षक ने अपनी-अपनी सेवाएँ दी। आयुष विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि शिवपुरी में आयुष विभाग द्वारा टेली मेडिसन द्वारा विशेषज्ञों डॉक्टरों द्वारा मरीजों को जानकारी दी जा रही है। टेली परामर्श प्रदान किया जा रहा है। जिससे दूरदराज के इलाकों में स्थित लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परामर्श दिया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ ताराचंद आर्या ने बताया कि प्ले स्टोर पर आयुष क्योर ऐप डाउनलोड कर इसका लाभ उठाया जा सकता है और इस मामले में इस विभाग के विशेषज्ञ आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी चिकित्सकों द्वारा किसी भी प्रकार परामर्श लिया जा सकता है।