सुरेन्द्र जैन रायपुर
धर्म नगरी बालोद शहर की बेटी व ढेलडिया परिवार की लाडली मुमुक्षु बहन यशस्वी ‘लाडो’ का आज दीक्षाआज्ञा पत्र प्रदान करने के उपरांत विजयनगर राजस्थान से आने के बाद आज बालोद शहर में आगमन हुआ। जैन समाज के बालक बालिकाएं महिलाएं व पुरुषों सहित सैकड़ों लोगों ने मधु चौक में भव्य स्वागत अभिनंदन एवं जयकारों के उद्घोष के साथ अभिवादन किया गया।इसके पश्चात मधु चौक से पदयात्रा करते हुए ओसवाल भवन पहुंचे जहां पर मुमुक्षु बहन यशस्वी का अभिनंदन किया गया।इस मौके पर मुमुक्षु बहन सुश्री यशस्वी ने कहा कि बालोद की भूमि पावन पवित्र भूमि हैं यहां पर साधु साध्वी हमेशा ही धर्म संदेश की भावना की चाह हमेशा रखते हैं , भारत देश में बालोद का नाम हमेशा लोग याद रखते हैं यहां का संघ समाज सभी एकता की माला में एकजुट हैं।मेरा परिवार जिस पर मुझे घमंड भी है इस परिवार में संयम के प्रति हमेशा सजगता को ही सर्वोपरि माना गया है. मेरे परिवार से कई दीक्षाएं हो चुकी हैं।मेरे दादा जवरीलाल जी ढेलडिया धर्म के प्रति हमेशा सजग व आगे रहते हैं व धर्म कैसे सीखे इस पर हमेशा उनका ध्यान रहता है*.. *मेरे परिवार का बहुत ही उपकार मुझ पर रहा है …इसके साथ ही सबसे बड़ा उपकार में मेरे धर्मगुरु आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी मसा व अन्य साधु साध्वीयों का भी मानती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा ही धर्म की राह पर चलने हेतु सींचने का काम किया और आचार्य रामेश ने मुझे इस योग्य समझा आगामी 3 अगस्त 2022 दिन बुधवार को उदयपुर राजस्थान में दीक्षा लेने की अनुमति प्रदान की, जैन श्री संघ बालोद से मैं चाहती हूं कि वे बालोद में पधारे सभी साधु साधवियो का लाभ लेवे हमेशा उन्हें अपनी बेटी के समान ही समझे।
यशस्वी के पिता मांगीलाल जी ढेलडिया ने भी अपने भाव रखते हुए गुरु के प्रति वंदना प्रकट करते हुए कहा कि अपनी पुत्री को जिनशासन के प्रति समर्पित करते हुए गर्व की अनुभूति महसूस हो रही है व जैन श्री संघ बालोद के प्रति आभार व्यक्त किया।जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यशस्वी ने अपने नाम के अनुरूप ही अपना नाम इस जगत में यश कीर्ति की ओर अग्रसर कर दिया है जैन श्री संघ ढेलडिया परिवार के साथ हमेशा है।दीक्षा तक सभी कार्य हम जोरदार शानदार ढंग से मिलकर करेंगे जो हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।इसके पहले समता महिला मंडल व समता बालिका मंडल बालोद ने अभिनंदन व स्वागत गीत की प्रस्तुति की ।कार्यक्रम का सफल संचालन कु मानसी सांखला ने किया।
मौके पर जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, दीपचंद सांखला, शंकरलाल जैन ,प्रदीप चोपड़ा पुखराज ललवानी , ताराचंद सांखला , दानमल जैन , राजेश टाटिया , सोहन नाहटा , कंवरलाल रतनबोहरा , धनदत्त बाघमार , सुनील रतनबोहरा , चेतन जैन , अमित चोपड़ा , आदि उपस्थित थे