विदिशा। थाना नटेरन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक विदिशा एवं एसडीओपी बासौदा के मार्गदर्शन में थाना नटेरन परिसर में जन संवाद किया गया ।
आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि होली रंग पंचमी मोहर्रम के संबंध में थाना नटेरन क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,जनप्रतिनिधि, सरपंच, व्यापारी, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग एवं पत्रकार के साथ जनसंवाद कार्यक्रम रखा जाकर सभी को सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने हेतु, पुलिस सुरक्षा संबंधी समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए , जिसमें लोगों को साइबर अपराध से संबंध में जागरूकता आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित रखना , यातायात नियमों का पालन करना क्षेत्र में या ग्राम में कोई अवैधानिक गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करना जिसमें थाना के नंबर एवं पुलिस अधिकारियों के नंबर आदान-प्रदान किए गए।
जनसंवाद कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष नटेरन यशपाल सिंह रघुवंशी, तहसीलदार नटेरन आनंद जैन,थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिंह,थाना स्टाफ जनपद प्रतिनिधि ग्रामों के सरपंच उपस्थित रहे , सभी विभागों के प्रमुख करीबन 80-90 सदस्य शामिल हुए, जिसमे क्षेत्र के ग्रामों की प्रमुख समस्याएं एवं सुझावों पर चर्चा की गई।