खेरी, सिंहपुरी,खमारिया मानपुर गावों में पहुंच कर सीईओ तथा पुलिस ने दी समझाईस
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय की रिपोर्ट
पीएम आवास का निर्माण राशि लेने के बाद भी नही करने वाले हितग्राही हो जावे सावधान। वह आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दे। अन्यथा उन्हे कानूनी कार्रवाही का सामना करना पड़ सकता है। आवास निर्माण ना करने वाले हितग्राहियों से परेशान जिला प्रशासन ने आवास निर्माण कराने का नया फार्मूर्ला इजाद कर लिया है। जनपद पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायतो के माध्यम से पात्र हितग्रहियो को पीएम आवास योजना का लाभ दिए जाने की कार्रवाही की जा रही है जिसकी मानीटरिंग जनपद सीईओ रश्मि चौहान सहित जनपद अमले के द्वारा की जा रही है।
12 हजार तैयार-2 हजार आवास निर्माणाधीन
पीएम आवास योजना के तहत जनपद क्षेत्र की 67 ग्राम पंचायतो मे स्वीकृत 14 हजार आवासो में से करीब 12 हजार आवास बन कर तैयार हो चुके है। बल्कि इन तैयार आवासो में 12 हजार परिवार पहुंच कर निवास भी करने लगे है। इन 12 हजार परिवारो का पक्के आवास में रहने का सपना पूर्ण हो सका है। योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत का आभार जता रहे हे।