-7 अप्रैल को रायसेन वनमंडल कार्यालय में आयोजित होगा राहत शिविर
रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
7 अप्रैल को मुख्यमंत्री विद्युत बिलो में राहत योजना 2022 का कार्यक्रम वनमंडल सागर तिराहा हॉल रायसेन में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत म.प्र. शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 01 किलोवॉट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शनों की माह अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया राशि माफ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सात अप्रैल को किया जाना प्रस्तावित है। सात अप्रैल को जिला मुख्यालय के वन परिसर हॉल सागर तिराहा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपभोक्ताओं को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान घरेलू श्रेणी उपभोक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर माफीनामा प्रमाण पत्रों का वितरण मंत्रीगण / सांसद / विधायक / जनप्रतिनिधियों से करवाया जाएगा। एवं जिले के समस्त वितरण केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन कर माफीनामा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएगें।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत
वितरण कम्पनी लिमिटेड, रायसेन के कार्यालय महाप्रबंधक(संचालन एवं संधारण)वृत्त ने समस्त पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं एवं माफीनामा प्रमाण पत्र प्राप्त करें।