धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह:शहर से कुछ दूर समन्ना बाईपास पर मंगलवार की रात्रि में आरटीओ की वाहन चैंकिंग चलती रही और 9:36 पर जबलपुर मार्ग से कटनी की ओर जाने वाले रास्ते पर समन्ना बाईपास से सवारियों से भरा वाहन गुजर गया,आश्चर्य कि बात तो यह कि अन्य वाहनों को तो जयदीप नामक व्यक्ति द्वारा भी रोक कर उनके
कागजात चैक किये जा रहे थे, परंतु इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। विदित हो कि पूर्व में भी जयदीप वाहन चैकिंग के दौरान सक्रिय दिखाई दिए है और प्राप्त जानकारी के अनुसार ये अधिकारी के साथ वाहन चलाते देखे गए है पर वाहनों की चैकिंग और कागजों की पड़ताल करते हुए इस अनुत्तरित प्रश्न के साथ इन्हें कैमरा में कैद किया गया है कि ये वाकई वाहन चैकिंग के लिए अधिकृत है!