Let’s travel together.

दो साल बाद देश में फिर 150 उड़ानें प्रारंभ, इनमें 15 इंटरनेशनल-केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया वर्चुअल शुभारंभ

0 560

– अब सौ फ़ीसदी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट रविवार से शुरू हो गई हैं

ग्वालियर । केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को दिन को बेहद महत्वपूर्ण दिन बताया है ।उन्होंने कहा कि समर शेड्यूल में रविवार से 150 फ्लाइट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर शुरू की गई है । इनमें 135 फ्लाइट डोमेस्टिक है जबकि 15 फ्लाइट इंटरनेशनल हैं।

दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण हवाई यात्रियों पर तमाम बंदिशों के चलते उनके आने जाने पर एक तरह से प्रतिबंध सा लग गया था। जिसे रविवार से पूरी तरह से हटा दिया गया है। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर दिल्ली ग्वालियर लखनऊ वाया वाराणसी और गोरखपुर के बीच नई फ्लाइट शुरू की है।

इस फ्लाइट के लोकार्पण के दौरान वे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ वर्चुअल रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना संक्रमण काल में एयर बबल्स के आधार पर फ्लाइट की उड़ान को निर्धारित किया गया था ।लेकिन अब सौ फ़ीसदी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट रविवार से शुरू हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि एयर कनेक्टिविटी का क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा हो ,जिससे लोगों को किफायती दामों पर यात्रा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में अपार संभावना है ।प्रधानमंत्री की संकल्पना को नई उमंग और ऊर्जा के साथ जहां हमारे राष्ट्रीय विमानतलों को अधोसंरचना के माध्यम से सुद्रढ़ किया जा रहा है।

वहीं लोगों को देश के हर हिस्से की कनेक्टिविटी के लिए हवाई यात्रा की सुविधा भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के करीब 91 लाख यात्रियों को पौने दो लाख फ्लाइट के जरिए उड़ान की सुविधा दी गई है। जिसमें दिनोंदिन बढ़ोतरी किए जाने की कोशिशें चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811