रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
पिछले दिनों जिले में हुई बारिश का असर अब दिखाई देने लगा है विभिन्न स्थानों से फसल खराब होने,कच्चे घरों में पानी भरने और मार्ग अवरूद्ध होने के समाचार सामने आए।
पानी के तेज बहाव के कारण अब सड़क मार्गों के पुल पुलिया टूटने की जानकारियां भी सामने आने लगी है। जिले के ग्राम मनगुंवा घाट में बना पुल भी बारिश के बाद टूट गया जिससे अब ग्राम लल्लूपुरा, मौसीपुरा,धंसरा, जुझार, छपरवाहा,रोड़ इत्यादि ग्राम के ग्रामीणों को दुबारा पुल बनने तक लंबी दूरी तय करके मंजिल तक पहुंचना होगा।
टूट गई दुगानी – झलों मार्ग की पुलिया
करीब 48 घंटे की बारिश के बाद जबेरा जनपद के ग्राम दुगानी – झलों के मध्य सड़क मार्ग पर बनी पुलिया का कुछ हिस्सा टूट गया और आवागमन भी बाधित रहा,जिसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मार्ग ठीक नहीं होगा तब तक बड़े वाहन का निकलना मुश्किल है और रात्रि में भी आने जाने में कठिनाई हो सकती है।