रायसेन । स्वछता सर्वेक्षण 2022 के तहत रायसेन के वॉर्ड No 13 जा कर लोगो को जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । जिमसें उनसे निवेदन किया जा रहा है गीले सूखे कचरे को अलग अलग करके डाले एवं अपने आस पास कचरा न फेके एवं स्वछता बनाये रखे आज इस अभियान में स्वछता एंबेसडर शुभम उपाध्याय ,राजेन्द्र यादव , शैलेंद्र कुशवाह, सोनू कुशबहा ,विवेक सोनी ,संतोष सोनी , जयंत राजपूत ,रविशंकर लोधी , लखन खुशवाह , सुधीर चावल , अमर चौदरी , अस्वनि पटेल , सचिन परोचे , दीपक तिवारी ,राजेश ठाकुर ,महेंद्र जाटव आदि नागरिकों को जागरूक कर रहै है।