वन विभाग द्वारा आयोजित विश्व वानिकी दिवस व वन समिति प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक
बेगमगंज/रायसेन। विश्व वानिकी दिवस पर वन विभाग द्वारा नगर के ज्योति गार्डन में जिला स्तरीय वन समितियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह रहे वही अध्यक्षता डीएफओ अजय पांडे द्वारा की गई प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि जंगल वस्तुत: एक ऐसा जीवित समुदाय होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु, पेड़-पौधे, कीट-पतंगे एक-दूसरे पर निर्भर होकर अपना जीवन बिताते हैं। पर्यावरणविदों की शिकायत है कि पिछले कुछ दशकों में जिस तरह से मनुष्य ने अपने लालच की पूर्ति के लिए जंगलों का वध करना शुरू किया है, उससे जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वॉर्मिंग, ग्लेशियर का पिघलना जैसी विकट समस्याएं शुरू हुई हैं। अगर हमने अभी भी ध्यान नहीं दिया तो समस्त प्रकृति व जीव खतरे में पड़ जाएंगे। किसी वयस्क व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए जितनी ऑक्सीजन की जरूरत है, वह उसे 16 बड़े-बड़े पेड़ों से मिल सकती है। लेकिन पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से उनकी संख्या दिनों दिन-ब-दिन कम होती जा रही है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि पृथ्वी को इस घोर संकट से बचाने के लिए विश्व की जनसंख्या अगर एक – एक पेड़ लगाए तो सम्पूर्ण पृथ्वी को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है। हमने अपने लाभ के लिए पेड़ काट दिए, लेकिन जंगल कुदरत द्वारा दिए गए वे उपहार हैं, जो हमें जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन देते हैं। जिस का महत्व हमें हाल ही में कोरोना काल के दौरान पता चला कि ऑक्सीजन के बिना जीवन खत्म हो जाएगा । इसलिए वृक्षारोपण के साथ उनका पोषण करना भी जरूरी है ताकि धरती पर सभी जीवधारी जीवित रहकर सुख में जीवन व्यतीत कर सकें।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डीएफओ अजय पांडे ने कहाकि जलवायु परिवर्तन जैसी तमाम समस्याओं से बचने के लिए हमें पेड़ लगाने चाहिए। दुनिया की आधे से ज्यादा वनस्पति, जंतु तथा कीट प्रजातियां इन्हीं ऊष्णकटिबंधीय वर्षावनों में पाई जाती हैं। लेकिन बड़ी तेजी से काटे जा रहे पेड़ों के कारण सभी का जीवन खतरे में पड़ रहा है। मानव जिस निर्ममता से पृथ्वी को जंगलविहीन कर रहा है, उसे देखकर लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों में जंगल संग्रहालय की वस्तु बनकर रह जाएंगे। हमें हर हाल में जंगलों को बचाने एवं ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है।
वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामपाल सिंह का डीएफओ अजय पांडे ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया साथ ही मंच पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौरसिया, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, जगन्नाथ यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेंद्र बडेदा, राकेश भार्गव, बसंत शर्मा, ओ पी दुबे एडवोकेट का कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डीएफओ अजय पांडे ने किया। प्रशिक्षण शिविर में रेंजर अरविंद अहिरवार समेत रायसेन जिले का अमला शामिल हुआ साथ ही वन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
न्यूज सोर्स-हरि साहू,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रायसेन